अब स्वीट कॉर्न बनाएं घर पर ईस आसान तरीके से सिर्फ 2 मिनट में




 

हेलो दोस्तों नीलू किचन में आपका स्वागत है  आज हम फिर से आपके लिए एक नई पोस्ट लेकर आए हैं जिसका नाम स्वीट

कॉर्न है इसे बनाना बहुत ही आसान होता है और इसे सबसे ज्यादा मेक्सिको क्षेत्र में खाया जाता है स्वीट कॉर्न बनाने के लिए




 स्वीट कॉर्न की सामग्री


1.)  एक कप स्वीट कॉर्न




2.)  आधा चम्मच नमक




3.)  एक चम्मच चाट मसाला




4.)  एक चम्मच लाल मिर्च का पाउडर  




5.)  एक चम्मच नींबू का रस




6.)   एक चम्मच बटर




 स्वीट कॉर्न बनाने की विधि




1. सबसे पहले हम एक कप स्वीट कॉर्नर को  बोइल कर लेंगे





2. स्वीट कॉर्न को अच्छे से बॉयल कर लेने के बाद  हम उसमें आधा चम्मच नमक एक चम्मच चाट मसाला और एक चम्मच लाल मिर्च का पाउडर डाल देंगे और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर  लेंगे






3. मिक्स कर लेने के बाद हम इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच बटर डाल देंगे और इसे 1 मिनट के लिए  माइक्रोवेव में डाल देंगे





  4. फिर उसे माइक्रोवेव से निकालने के बाद और एक बार मिक्स कर लें  जिससे  स्वीट कॉर्न बटर बहुत अच्छी तरह से घुल जाएगा




अब हमारा स्वीट कॉर्न बनकर तैयार हो चुका है अगर आप मेरी यह रेसिपी पढ़ कर इसे बनाने जा रहे हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह रेसिपी कैसी लगी मिलते हैं अगले पोस्ट में

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ