इंस्टेंट डोनट बनाए वह भी सिर्फ तीन चीजों से वह भी बिल्कुल बाहर के डोनर जैसा/ INSTANT DONUT RECIPE

हेलो एवरीवन आज हम इंस्टेंट डोनट की रेसिपी लेकर आए हैं जो कुछ ही समय में बनकर तैयार हो जाती है Ingredients 1. ब्रेड 2. चॉकलेट 3. ½ मैदा 4. ½ पानी इंस्टेंट डोनट बनाने के लिए हम ब्रेड को डोनट के आकार में काट लेंगे काटने के बाद हम ब्रेड के अंदर चॉकलेट डाल देंगे चॉकलेट डालने के बाद हम ऊपर एक और ब्रेड से उसे ढंग देंगे ढकने के बाद हम एक बाउल में आधा कप मैदा और आधा कप पानी डालकर उसका एक पेस्ट बना लेंगे और उस पेस्ट में हमारे ब्रेड को डाल देंगे ब्रेड को उस टेस्ट में अच्छे से बोलेंगे उस पेस्ट में हमारे बड़े को डुबोने के बाद हम उसे फ्राई कर लेंगे फ्राई करने के बाद हम ऊपर से उसने चॉकलेट डाल देंगे और उसे कुछ समय के लिए फ्रिज में रख देंगे उसके बाद हमारा लाजवाब डोनट बनकर तैयार हो जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ